अल्मोड़ा। अल्मोड़ा लोस सीट से भाजपा के अजय टम्टा ने शानदार जीत हासिल करते हुए हैट्रिक लगाई है। टम्टा ने लगभग ढाई लाख से अधिक वोटों से अपने चिरपरिचित प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को करारी मात दी है। अजय टम्टा ने कहा है कि संसदीय क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं ने नरेंद्र भाई मोदी के विकास कार्यों पर मुहर लगाई है। पार्टी ने चौथी बार उन्हें प्रत्याशी बनाया है।
Video Player
00:00
00:00
उन्होंने सीएम धामी सहित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कहा कि मोदी ने अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को 17 योजनाओं से लाभ दिलाया है। जनता ने इस पर मुहर लगाई है। इधर उनके जीत पर भाजपा कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। मतगणना केंद्र के बाहर अजय टम्टा को अबीर गुलाल लगा कर जश्न मनाया।