जोशीमठ में पिछले 5 महीने से लॉकडाउन के चलते जहां पर्यटन व्यवसाई पूरी तरह से चौपट हो चुका है वहीं जोशीमठ में स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों ने इस बार पर्यटन व्यवसाय चौपट होने के बाद लोकल फॉर वोकल के ट्रेड पर काम करना शुरू कर दिया है पर्यटन व्यवसायियों ने ऑर्गेनिक खेती कर मशरूम व्यापार का काम इस शुरू कर दिया है जहां एक ओर पर्यटन व्यवसाई इस समय उभरने की दिशा में दिखाई नहीं दे रहा है वहीं पर्यटन व्यवसायियों का यह आत्मनिर्भर भारत और लोकल फॉर वोकल की तसफ बढ़ता कदम दिखाई दे रहा है औऱ यह लोकल फ़ॉर वोकल के साथ अपनी आजीविका को चलाने के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत और लोकल फोकल का संदेश दिया था वही जोशीमठ में पर्यटन व्यवसाई युवा ग्रुप बना कर इसका पूरा पालन कर रहे हैं वही अब लोकल फोकल के ट्रेड मै इनके ऑर्गेनिक मशरूम की सब्जी भी बाजारों में उपलब्ध हो गई है, जहां ओरीतं व्यवसाय चौपट हुआ वही लोकल फ़ॉर वोकल सफल होता दिख रहा है,
जोशीमठ के अजय भट्ट की शानदार मुहिम
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...