चमोली जनपद उत्तराखंड पर्यटन स्थलो मे सबसे प्रसिद्ध मना जाता है यहा पर्यटन की आपार संभावना है बस इस और एक पहल की आवश्यकता है जो कि शुरु की जोशीमठ के निवासी युवा अजय भट्ट ने अजय ने पर्यटन स्थल को और विकसीत करने के लिए मेरो पहाड नाम का एक एप लाॅच किया है जिसमे पर्यटको को चमोली जिले के विभिन्न उत्पादो की जानकारी आनलाइन प्राप्त हो सकती है ।
इन उत्पादो मे राजमा ,रामदाना,मंडुवा,झंगोरा,सेब ,के साथ साथ अनेक पहाडी व्यंजन की जानकारी दी जायेगी अजय भट्ट ने बताया कि शुरुआत मे रिगांल की टोकरी मे पर्यटन को पांच प्रकार की पहाड़ी चीज दी जायेगी जिसे टूरिस्ट आसानी से खरीद सकता है और अपने साथ ले जा सकता है ।
उन्होने बताया कि इस से सबसे अधिक फायदा किसानो को होगा क्योंकि किसान अपने उत्पाद की सभी जानकारी आनलाइन भी कर सकता है साथ की इस कार्यक्रम के पूरे सिस्टम को बेरोजगार युवा करेंगे और उनको रोजगार भी मिलेगा कुल मिलाकर सोच यह है कि स्थानीय बेरोजगार को रोजगार मिल सके और पर्यटन को अधिक बढावा मिल सके वही अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की पर्यटन क्षेत्र मे चल रही होम स्टे योजना को भी इस कार्यक्रम मे शामिल किया जायेगा कहा कि हम पलायन हो चुके गांव मे भी लोगो को इस और जोडने की योजना बना रहे है जो घर खाली हो चुके है उन्हे फिर से नया पहाडी रूप दिया जायेगा ।
कार्यक्रम की शुरुआत आज जोशीमठ के नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पंवार ने की इस अवसर पर जोशीमठ के पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, गोविन्द सिंह पंवार , भगवती प्रसाद कपरवाण,राकेश रंजन,ललीत चौहान,
लक्ष्मण सिंह ,अनसुल भुजवाण,करण सिंह,कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रोहित परमार,विवेक पंवार, आदि मौजूद रहे