पहाड़ों में इस बार भारी बर्फबारी ने कई सालों के रिकॉर्ड तो तोड़े ही तो बर्फबारी के बाद नीति घाटी से लेकर माणा घाटी तक सुंदर-सुंदर ग्लेशियर पर्यटको का मनमोह रहे हैं ।
वहीं सड़क मार्ग पर पहाड़ी मृग यानी कि हिरन भी पर्यटकों के लिए सुंदरता का नजारा बने हुए हैं ।
मलारी घाटी पर बड़े-बड़े ग्लेशियर के साथ साथ इन दिनों मृग सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं
जब पर्यटक सैर सपाटा के लिए नीति घाटी की तरफ जाते हैं मार्ग पर अनेक जंगली जानवर घूमते हुए नजर आते हैं जिसमें कस्तूरी मेरे शामिल है साथ ही नीति घाटी और माणा घाटी की तरफ अन्य पहाड़ी जानवर भी दिखाई देते हैं जिससे पर्यटकों को काफी खुशी भी होती है