स्पा सेन्टर और सुरा के शौकीनों के बाद हरिद्वार पुलिस की जद में आए फिटनेस जिम सेंटर

⭕️ कप्तान के निर्देश पर शिवालिक नगर में संचालित हो रहे जिम सेंटरों में पहुंची पुलिस

⭕️ जिम सेंटरों में स्थापित सीसीटीवी कैमरा, रजिस्टर एंट्री एवं साउंड सिस्टम को जांचा गया

⭕️ अनियमितता पाए जाने पर 03 जिम संचालकों के पुलिस एक्ट में काटे गए चालान

हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सुरक्षा जांच अभियान के तहत शिवालिक नगर क्षेत्र के विभिन्न जिम सेंटरों का निरीक्षण किया। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने लाईफ लॉन्ग जिम, ऑक्सीजन फिटनेस हाउस, फिटनेस फैक्ट्री जिम, हेल्दी बिगनिंग एरोबिक सेंटर और स्पार्टन जिम में जाकर सीसीटीवी कैमरों, एंट्री रजिस्टर, ट्रेनर्स की नियुक्ति और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की।

पुलिस ने जिम संचालकों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार उपयोग, महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर की नियुक्ति और सुरक्षा उपायों को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए। अनियमितता पाए जाने पर लाईफ लॉन्ग जिम, ऑक्सीजन फिटनेस हाउस और स्पार्टन जिम के संचालकों पर पुलिस अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here