उपाध्यक्ष  के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण द्वारा ISBT परिसर में 4 विभिन्न स्थानों पर हाई मास लाइट स्थापित कर दी गयी है जिससे परिसर में जैसे पार्किंग , वॉल्वो पार्किंग फुट पाथ में प्रकाश की समुचित ब्यवस्था की जा चुकी है और साथ ही प्लेटफार्म पर भी नई लाइट्स स्थापित की जा चुकी है