उत्तराखंड को जीटीसीसी का तीन दिवसीय साइट निरीक्षण के आज आखिरी दिन 38वे राष्ट्रीय खेलों को लेकर हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रुद्रपुर और टिहरी में सुविधाओं के विस्तृत मूल्यांकन के बाद, जीटीसीसी ने देहरादून में उन स्थानों का सर्वेक्षण किया, जहां खेलों की अधिकतम संख्या में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

विशेष प्रमुख सचिव खेल  अमित सिन्हा ने कहा कि “जीटीसीसी के द्वारा सभी खेल अवस्थापनाओं की प्रशंसा की गई, एवं जीटीसीसी के द्वारा बताया गया कि सभी व्यवस्थाएं विश्व स्तर की तैयारियों हेतु की गई है “।
जीटीसीसी की अध्यक्षा  सुनयना कुमारी के नेतृत्व में और उत्तराखंड के खेल निदेशक श्री प्रशांत आर्य, अन्य जीटीसीसी सदस्यों, अधिकारियों और खेल विभाग के प्रशिक्षकों की उपस्थिति में निम्नलिखित स्थानों के आसपास साइट का दौरा किया गया।

जिसमें परेड ग्राउंड, देहरादून जहां बहुउद्देश्यीय हॉल में बैडमिंटन और टेबल टेनिस आयोजित किया जाएगा, जबकि लॉन टेनिस आउटडोर टेनिस कोर्ट में आयोजित किया जाएगा।

जीटीसीसी की अध्यक्ष सुश्री सुनैना कुमारी ने कहा कि वे उत्तराखंड के दौरे से राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिता के लिए सभी बुनियादी ढांचे से खुश हैं, साथ ही खेलों की मेजबानी के लिए राज्य द्वारा प्रस्तुत सभी तैयारियों से भी संतुष्ट है। उन्होंने उत्तराखंड खेल विभाग और देश भर के एथलीटों को आगामी 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

वही उत्तराखंड खेल विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल सचिवालय उत्तराखंड के एथलीटों और खेल पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक दीर्घकालिक विरासत बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। अत्याधुनिक शूटिंग रेंज बनाने से लेकर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार एक अनुकरणीय आइस रिंक तैयार करने तक, खेल विभाग अंतरराष्ट्रीय पोडियम पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए विश्व स्तरीय एथलीट तैयार करने के अपने दृष्टिकोण की दिशा में काम कर रहा है।
जीटीसीसी के सभी सदस्यों ने उत्तराखंड को 38वे राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को हरी झंडी देते हुए शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here