पिथौरागढ़। झूलाघाट में एक पत्नी ने निर्दयता की सारी हदें पार करते हुए पति का सिर धड़ से अलग करने के बाद उसका कटा सिर लेकर पत्नी थाने पहुंच गई। महिला के हाथ में व्यक्ति का सिर देकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए। पति की हत्या कर थाने पहुंची महिला को देख कुछ पल के थाने में भी सन्नाटा पसर गया। हाथ में पति का कटा हुआ सिर लेकर पहुँची महिला ने कहा कि वह आत्मसमपर्ण करने आई है।

बता दें कि झूलाघाट में थाने की तरफ हाथ में एक आदमी का कटा सिर लेकर आती महिला को देख सनसनी फैल गई। थाने पहुंचकर महिला ने कहा कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है और वह आत्मसमपर्ण करना चाहती है। दिल दहला देने वाली इस घटना के बारे में सुनकर हर किसी का दिल दहल गया।

इतनी बेरहमी से पति की हत्या करने वाली महिला को अपने इस कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है।

जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता और पुलिस उपाधीक्षक वेद प्रकाश जोशी ने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल के कैलाली जिले के मोहन्याल गांव पालिका एक में रहने वाली महिला चुम्मा थापा (32) का अपने पति नारायण थापा (47) के बीच विवाद हो गया। विवाद में चुम्मा थापा ने दराती से अपने पति की गर्दन काट डाली। इसके बाद चुम्मा अपने पति के कटे हुए सिर को लेकर थाने पहुंची और उसने आत्मसमर्पण कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here