पौड़ी की मलीन बस्तियों में दम तोड रहे पालतू सुंअरो में अफ्रीकन स्वाईन फीवर की पुष्टि हुई है। जिसकी वजह से यहां अब तक 100 से अधिक सुंअरो ने इस बिमारी की चपेट में आने से दम तोड डाला है। दरअसल बीते माह से सुंअरों के मरने का सिलसिला यहां शुरू हुआ जिस पर बिमारी का पता न लगने पर पशुचिकित्सको ने बिमार सुंअरों के सैपल लेकर सैंपल को बरेली भेजा। वहीं बरेली से रिर्पोट आने के बाद रिर्पोट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है सुंअरों की मौत की वजह अफ्रीकन स्वाईन फीवर निकला है जिसमें डैथ रेट भी 100 फीसदी का है ऐसे में इस बिमारी की सुंवरों में पुष्टी होने के बाद एक्शन में आये पशु चिकित्सा विभाग ने अब मलीन बस्तिायों में रह लोगों को स्वच्छता बरतने की सलाह दी है वहीं इस बिमारी की चपेट में अन्य सुंअर न आये, इसलिये अन्य सुंअरों को बिमार सुंअरों से अलग रखने की सलाह भी दी है। वहीं अब इस पूरे क्षेत्र में फागिंग और नालियों में ब्लीचिंग का छिडकाव भी किया जा रहा है जिससे इस बिमारी की रोकथाम की जा सके। पशु चिकित्साधिकारी रमेश नितवाल ने बताया कि सुंअरों में इस बिमारी के आने की एक वजह सुंअरों को बाहरी शहरों से खरीदना भी हो सकता है। जिस कारण ये बिमारी एक सुंअर से सभी सुअरों में फैल गई और अब सुंअर इस बिमारी की चपेट में आने के बाद दम तोड रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here