कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा के प्रवेशपत्र जारी
देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि की परीक्षा के प्रवेशपत्र जारी कर दिए गए। आयोग की वेबसाइट से इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है।
आयोग के मुताबिक, कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्वागती, मेड, आवास निरीक्षक, कार्य पर्यवेक्षक, कंप्यूटर सहायक और स्वागतकर्ता के पदों भर्ती के लिए परीक्षा 19 जनवरी को होगी। परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए
आवेदन किया है, वे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने ई-मेल आईडी-पासवर्ड, एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि, नाम, पिता का नाम व जन्मतिथि से लॉगिन कर प्रवेशपत्र डाउनलोड करें