पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने की तैयारी शुरू, दौरे के पीछे है ये खास वजह
डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सीमांत क्षेत्र के वाइब्रेंट विलेज हर्षिल में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही है
डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्रधानमंत्री के मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सेना, आईटीबीपी और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। इसमें प्रस्तावित कार्यक्रम के रूपरेखा के साथ ही सुरक्षा प्लान, यातायात, पार्किंग व्यवस्था और प्रचार-प्रसार कार्य योजना पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सीमांत क्षेत्र के वाइब्रेंट विलेज हर्षिल में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही है।
मुखबा में पार्किंग व रास्तों के निर्माण तथा सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा राज्य के शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इसलिए सभी विभाग मुख्यालय स्तर से समन्वय बनाकर सभी तैयारियां निश्चित करें।