कैनाल रोडपर पहाड़ काटकर समतल करने के मामले में आज प्रशासन ने मौके पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर खनन विभाग की टीम भी जांच में जुट गई है।बता दें कि कैनाल रोड पर 4 लोगों ने पहाड़ काटकर इसे समतल करने का काम पिछले कुछ दिनों से शुरू किया हुआ था।राजपुर रोड से कैनाल रोड की गहराई करीब 50 फ़ीट है। ऐसे में कैनाल रोड के लेवल पर जमीन को लाने के लिए बीते महीनोमे यहां jcb से पूरा पहाड़ काट दिया गया। पहले यहां शिकायत होने प्रशासन ने अवैध खनन को लेकर जुर्म काटा था लेकिन मामला रफा दफा करदिया गया।अब एक बार फिर मामले मर हलचल शुरू हुई है। बीते रोज जहां mdda ने यहां कार्रवाई की थी तो असज jcb से यहां बनी दीवारों को ढहाने का काम शुरू हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here