तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन सतर्क एसडीएम जोशीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल ने बताया कि चारों धाम पर निकले तीर्थ यात्रियों के लिए तहसील प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के लामबगड़ के पास बंद होने के बाद तीर्थ यात्रियों को पुलिस थाना गोविंद घाट के भवन में सुरक्षित तौर पर ठहराया जा रहा है बताया कि यात्रियों के लिए खाने पीने की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं साथ ही रहने के लिए थाने में दो से तीन कमरे प्रयोग में लाए जा रहे हैं उपजिलाधिकारी जोशीमठ ने बताया की लामबगड़ के पास मार्ग बंद होने पर पैदल यात्रा जारी है मौके पर पुलिस के जवान तैनात है जो यात्रियों को मार्ग बंद होने पर पैदल सफर में सहायता कर रहे है
तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन सतर्क
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...