रिपोर्ट – दीपक भारद्वाज
खटीमा विकासखंड के बिचई गांव में बाईपास के पास उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट तथा नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवाण के नेतृत्व में तहसील प्रशासन द्वारा अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ छापेमार कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैक्टर ट्रॉली, तथा 2 मड लोडर को पकड़कर सीज का दिया गया तथा तहसील परिसर में लाकर खड़ा कर दिया है, खटीमा क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन काफी जोर-शोर से चल रहा है जबकि प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है फिर भी खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि बेखौफ और निडर होकर लगातार अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में आज छापे मार कार्रवाई करते हुए विचई गांव में बाईपास के पास उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट तथा नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवाण के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा अवैध खनन में लिप्त मौके पर पाई गई 7 ट्रैक्टर ट्राली तथा दो मड लोडर को पकड़कर सीज कर दिया गया जिनके खिलाफ जुर्माने की भी कार्रवाई की जा रही है, वहीं खटीमा उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर बिचई गांव में बाईपास के पास पहुंचकर छापेमार कार्रवाई में 7 ट्रैक्टर ट्रॉली तथा दो मग लोडर को पकड़ कर सीज कर दिया गया इन सभी के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी साथ ही वह खेत मालिक जो अपने खेतों में खनन करवा रहे हैं उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और आगे भी अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
बाइट-1- रविंद्र सिंह बिष्ट – उपजिलाधिकारी खटीमा