आराध्य देवी जगदी शीला इन दिनों उत्तराखंड के भ्रमण पर है जहां देवी अपने भक्तों को दर्शन दे रही है पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के द्वारा पिछले 20 सालों से इस डोली का भ्रमण कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल में किया जा रहा है जिसके तहत जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में शनिवार देर रात को डोली का स्वागत स्थानीय लोगों ने किया इस दौरान मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि डोली 20 सालों से भ्रमण कर रही है और इस वर्ष गंगा दशहरा के पावन अवसर पर 12 जून को देवी अपने भक्तों को दर्शन देकर अपने मंदिर में विराजमान हो जाएगी
वही मंत्री प्रसाद नैथानी ने चुनाव में कांग्रेस की हार को एक बार फिर से लोकतंत्र की जीत बताया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कई कमियां रही होंगी इसलिए जनता ने उन्हें इस बार सत्ता में नहीं आने दिया उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि अब उनकी पूरी जिम्मेदारी है कि वह पहाड़ों में हो रहे पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी के मुद्दों का हल निकाल कर उत्तराखंड का चौमुखी विकास करें मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि कांग्रेस को उत्तराखंड में नए सिरे से खड़ा करना होगा और कांग्रेस एक बार फिर से उत्तराखंड में नहीं बल्कि पूरे देश में वापसी करेगी और एक सशक्त लोकतंत्र की स्थापना करेगी इस दौरान डोली के स्वागत में माधव प्रसाद सेमवाल, लालमणि सेमवाल, कमल रतूड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश रावत, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश भंडारी ,पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, टीका प्रसाद, अनिल साह, अजय रतूड़ी आदि लोग शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here