स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।(ग्रीन जोन)
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज
हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग सितारगंज भी मरीजो के शॉसल डिस्टेंसिंग न करने को लेकर हुआ सतर्क।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में ओपीडी में उपचार कराने आने वाले मरीजो को शॉसल डिस्टेंसिंग न करने पर स्वास्थ्य विभाग हो रहा परेशान।बार-बार कहने के बाद भी मरीज नही कर रहे शॉसल डिस्टेंसिंग का पालन।व्यवस्थाओं के अभाव में पहले ही स्वास्थ्य विभाग सितारगंज कर रहा है कार्य न गार्ड न पूरा स्टाप ओर ऊपर से मरीज बार-बार कर रहे भीड़।ऐसे में स्वास्थ्य विभाग कैसे देखे मरीजो को ओर कैसे करे मरीजो का उपचार।
कोरोना वायरस को लेकर जहाँ ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में एक कोरोना पॉजिटिव में मिलने से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से हरकत में आ गया है।तो वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में इलाज को आने वाले मरीज शॉसल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे है।वही डॉ०अभिलाषा पांडे ने बताया कि ओपीडी में दिखाने आने वाले मरीजो के लिए बाहर पीआरडी के जवान लगे है।उनके द्वारा मरीजो को समझाया जा रहा है कि आप लोग एक-एक करके डॉक्टरों को दिखाने अंदर जाये।लेकिन मरीज मानने को तैयार नही है। हमारे पास न तो अंदर गार्ड है और न ही स्टाप है ऐसे में हमारे को भी बार-2 प्रॉब्लम हो रही है।अंदर तो हम बार-2 मरीजो को समझा भी रहे है फिर भी मरीज मानने को तैयार नही है और बाहर बार-2 भीड़ कर दे रहे है।ऐसे में हम लोग कैसे ओपीडी में मरीजो को देखे बार-2 शॉसल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है।