ऋषिकेश। अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने श्रीनगर में चार धाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में जनता के साथ सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में चार धाम यात्रा के सुगम एवं सुरक्षित संचालन हेतु जनता से सुझाव मांगे गए व जनपद पुलिस को उन सुझावों के आधार पर यात्रा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त सम्मेलन में उपस्थित  व्यक्तियों द्वारा उठाई गई अन्य जन समस्याओं के निराकरण हेतु भी जनपद पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त सम्मेलन में चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों होटल व्यवसायियों टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों एवं जनता के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन के पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक ने जनपद पौड़ी गढ़वाल में नवगठित हिल पेट्रोल यूनिट को भी आगामी चार धाम यात्रा में उनकी भूमिका के विषय में निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि जनता के साथ संयमित एवं मृदु व्यवहार रखें, साथ ही साथ जनता से भी अपील की गई कि चारधाम यात्रा के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करें ताकि वह यहां से अपने साथ हमारे शहर, व हमारे राज्य की अच्छी छवि लेकर जा सके। इससे पहले अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा निर्माणाधीन महिला थाने व पर्यटन पुलिस चौकी श्रीनगर का भी निरीक्षण किया गया, व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here