देहरादून
उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
अभी तक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी का कार्यकाल इसी महीने समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में लंबे समय से नए मुख्य सचिव की तलाश की जा रही थी ।
सरकार ने वर्तमान में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे वरिष्ठ आईएस आनंद वर्धन को ये जिम्मेदारी सौप दी है। 1 अप्रैल 2025 को सरकार इनको ताजपोशी करेगी।