सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से SSP NAINITAL की सख्ती लगातार है जारी
❌ नो-एंट्री में एवं तेज गति से THAR को दौड़ाने पर चालक के विरुद्ध कार्यवाही वाहन सीज
शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन चलाने वाला मोटरसाइकिल चालक हुआ गिरफ्तार, वाहन सीज
जनपद नैनीताल में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित*करने के लिए श्री प्रहलाद मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा जनपद में पर चैकिंग की जा रही है।
सभी थाना और चौकी प्रभारी, सीपीयू तथा यातायात प्रभारी मिलकर इस अभियान में लगातार कार्यवाही कर रहे हैं।
पुलिस की यह पहल अपराधियों में डर पैदा करने के साथ-साथ नागरिकों में सुरक्षा की भावना को भी मजबूती प्रदान कर रही है। चैकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार उचित कार्यवाही की जा रही है।