रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

खटीमा कोतवाली पुलिस ने आज सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले मनोज रावत उर्फ बाबी को गिरफ्तार कर लिया मनोज रावत के पास से 3 फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र व नगद 23 हजार रुपए के साथ एक मोबाइल भी बरामद हुआ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मनोज रावत के साथी अजय साहनी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है मनोज रावत ने बचने के लिए अजय साहनी के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया था अजय सोनी व मनोज रावत उर्फ बाबी ने 10 लोगों से लगभग 36 लाख रुपए की रकम सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लिए थे, ठगी का शिकार हुए लोग जब फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर विभागों में गए तो उन लोगों को ठगी का अहसास होने लगा जब लोगों ने मनोज रावत उर्फ बाबी व अजय साहनी से अपने पैसे वापस करने को कहा तो इनके द्वारा लोगों को डराया धमकाया भी गया पुलिस के संज्ञान में मामला आने पर इन लोगों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया सूत्रों से ज्ञात हुआ है की मनोज रावत उर्फ बाबी द्वारा कुछ दिनों पहले ही एक ऑडी कार जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए है खरीदी गई थी लोगों का कहना है कि यह कार भी ठगी के पैसे से ही खरीदी गई है साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि जब यह मामला लोगों के संज्ञान में आने लगा तो उस कार को कहीं छिपा दिया गया है पुलिस अभी मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

 

बाइट-1- मंजूनाथ टीसी – एसएसपी उधम सिंह नगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here