उत्तरकाशी दिल्ली- यमुनोत्री राष्टीय राजमार्ग पर नोगांव विल्ला के पास टेम्पो ट्रेवल 30 मीटर खाई में अचानक जा गिरा।जिसमे11 यात्री सवार थे जिन्हें गंभीर चोटें आई है। आनन फानन में पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायल को पहुंचाया गया नौगावँ अस्पताल। ये सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के है रहने वाले है जो चारधाम की यात्रा के चलते यमनोत्री धाम को निकले थे । ये हादसा शाम होते ही घटा जिसके बाद इन्हें आनन फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र नोगांव लाया गया है जंहा इनका उपचार चल रहा है। यात्रियों की गाड़ी नम्बर Pb01b 5689 में थे सभी श्रद्धालु सवार।
टेम्पो ट्रेवल 30 मीटर खाई में गिरा
EDITOR PICKS
चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने...
Web Editor - 0
**जनपद-चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने किया शव बरामद।*सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक श्री देवीदत्त बर्थवाल...