दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज। आम आदमी पार्टी के जिला महामंत्री विशन दत्त जोशी ने अचानक हुई बारिश से हुये जलभराव से क्षेत्र के किसानों के कच्चे मकानों व फसल को हुई क्षति का मुआवजा देने की मांग की हैं। उन्होंने इस बावत उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि रविवार की सायं से लगातार हो रही बारिश से सितारगंज व आसपास के क्षेत्रों में धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा हैं। वर्षा के साथ तेज हवा चलने से खेतों में खड़ी फसल बिछ गई है व पूरी तरह जलमग्न हैं। ऐसे में किसानों के समक्ष भुखमरी का संकट आने की आशंका हैं। खेतों के साथ ही कच्चे घरों को भी नुकसान हुआ हैं। मटर व सरसों की बुआई चल रही थी। इन फसलों को भी क्षति पहुंची हैं। मांग की गई कि फसलों व घरों का सर्वे कर उचित मुआवजा दिया जाये।
जोशी ने एक अन्य ज्ञापन में कहा है कि नानकसागर बांध के अंदर बसे गांवों गिधौर, देवीपुरा, ऐंचता, बिही, ज्ञानपुर गौड़ी, चतुआखेड़ा आदि में भी किसानों की फसलों व घरों को क्षति के चलते लोगों का जीवन दुश्वार हो गया हैं। कहा गया है कि खेतों में तीन फिट तक पानी भर जाने से धान की फसल काटना भी दुष्कर हो गया है। उन्होंने क्षति का आंकलन कर किसानों को तत्काल राहत व क्षतिपूर्ति प्रदान करने की मांग की हैं। साथ ही नानकसागर बांध का जल स्तर कम कराने की मांग भी की गई।