Home उत्तराखण्ड औली बुग्याल में इन दिनों गायों पर फैला एक रोग

औली बुग्याल में इन दिनों गायों पर फैला एक रोग

655
0
SHARE

औली बुग्याल में इन दिनों गायों पर एक रोग फैला हुआ है जिसे खुरपकया रोग कहा जा रहा है उसकी वजह से औली में कई गायों की मौत हो चुकी है
हिंदू धर्म में जहां गाय को माता के नाम से जाना जाता है वही इस प्रकार से गायों की मौत पर सवालिया निशान खड़े होते हैं क्या हम लोग इतने लापरवाह हो चुके है कि हमें अपने ही पशुओ से प्यार नहीं है

औली मे जिस तरीके से गाय मर रही है वह हिंदू धर्म पर सवालिया निशान खड़े करता है गाय को हिंदू धर्म में माता के नाम से जाना जाता है और उसकी मौत इस तरीके से होना कहीं ना कहीं शर्मसार कर देने वाली बात है

पशुपालकों का कहना है कि लोग गायों को लेकर औली आते है और यही छोड़ देते हैं जो गाय दूध नहीं देती हैं उन्हें औली में छोड़ दिया जाता है और जिसके बाद उनकी मौत हो जाती है

औली सुंदर बुग्याल के नाम से पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है वहां पर गायों की मौत होने से गंदगी भी फैल रही है और बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है पर्यटक भी जहां पर परेशान हो रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here