औली बुग्याल में इन दिनों गायों पर एक रोग फैला हुआ है जिसे खुरपकया रोग कहा जा रहा है उसकी वजह से औली में कई गायों की मौत हो चुकी है
हिंदू धर्म में जहां गाय को माता के नाम से जाना जाता है वही इस प्रकार से गायों की मौत पर सवालिया निशान खड़े होते हैं क्या हम लोग इतने लापरवाह हो चुके है कि हमें अपने ही पशुओ से प्यार नहीं है
औली मे जिस तरीके से गाय मर रही है वह हिंदू धर्म पर सवालिया निशान खड़े करता है गाय को हिंदू धर्म में माता के नाम से जाना जाता है और उसकी मौत इस तरीके से होना कहीं ना कहीं शर्मसार कर देने वाली बात है
पशुपालकों का कहना है कि लोग गायों को लेकर औली आते है और यही छोड़ देते हैं जो गाय दूध नहीं देती हैं उन्हें औली में छोड़ दिया जाता है और जिसके बाद उनकी मौत हो जाती है
औली सुंदर बुग्याल के नाम से पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है वहां पर गायों की मौत होने से गंदगी भी फैल रही है और बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है पर्यटक भी जहां पर परेशान हो रहे है