स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज। नगर के एक युवक ने खुद को गोली मार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वार्ड 11निवासी निवासी गुरप्रीत सिंह 24 वर्ष पुत्र कुलवंत सिंह ने प्रेम प्रसंग को लेकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 11निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी का पास की ही किसी युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।जिसको लेकर आज परिवार में कुछ मामूली कहा सुनी हो गई।जिस कारण गुस्से में आकर युवक ने खुद को गोली मर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कोतवाल सलाउद्दीन ने बताया की घटना कि जाच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।