गरमपानी। भवाली

अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाडली के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन सवार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात हरिद्वार से अल्मोड़ा की ओर जा रहा एक वाहन भवाली– अल्मोड़ा एनएच पर स्थित पाडली के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने खैरना चौकी को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे खैरना चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कम्बोज ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल चालक को खाई से बाहर निकाला और 108 के माध्यम से सीएचसी खैरना पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल तनवीर सैनी पुत्र अनूप सैनी निवासी कनखल हरिद्वार को मृत घोषित कर दिया। खैरना चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कांबोज ने बताया की मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई हैं। साथ ही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here