चमोली के नंदप्रयाग के पास आज देर शाम को एक बड़ा हादसा ऑल वेदर रोड के तहत बनाई जा रही सड़क पर कटिंग के दौरान हुआ भारी से भारी मात्रा में पहाड़ी टूटकर सड़क पर आ गिरी जिसमें एक ट्रक और एक कार मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई इसके अलावा कई घर भी मलबे में आने से दब गए हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई वही मौके पर रेस्क्यू के लिए पुलिस एस डीआरएफ की टीमों को रवाना कर दिया गया है इसके अलावा सड़क मार्ग भी खोलने के लिए मशीनों को लगा दिया गया है पहाड़ी टूटने के दौरान एनएच कई मशीनें भी क्षतिग्रस्त बताई जा रही है
ट्रक और कार मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...