Home उत्तराखण्ड ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा राज्य समाचारउत्तराखण्ड ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा By Web Editor - September 28, 2019 336 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp देवप्रयाग के समीप तीनधारा में सिख यात्रियों के टैम्पो ट्रेवलर वाहन पर भारी पत्थर गिरा वाहन में सवार दस यात्रीयों में से पांच की मौके पर मृत्यू एवं तीन के गंभीर घायल होने की सूचना है।दो सामान्य घायल।। सभी पंजाब मोहाली के बताए जा रहे हैं।