टिहरी- चम्बा-उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग पर 94 पर कंडीसौड़ के समीप उनियाल गांव के पास पल्टी TGMO की एक बस।

12 लोग हुए घायल,घायलों को CHC कंडीसौड़ में इलाज के लिए कराया भर्ती।

बस में 25 लोग थे सवार।
हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही थी बस।
बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टला। डिवाइडर से टकराने के बाद NH पर पलटी बस।