रायवाला। रायवाला पुलिस ने चैकिंग के दौरान पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस के साथ एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार रायवाला पुलिस ने संदिग्धों आदि की धरपकड़ के लिए चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने मोतीचूर फाटक पर एक कार को रूकने का इशारा किया तो कार चालक पुलिस को देखते ही कार भगाने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को आखिरकार रूकवा ही लिया। जब पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 32 बोर का एक पिस्टल व चार जिंन्दा कारतूस बरामद हुए। इस पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले आयी। जहां पूछताछ में उसने अपना नाम कपिल वर्मा पुत्र कन्यालाल वर्मा, निवासी 402 ब्रेव हार्ट सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन थाना सिहानीगेट, जिला गाजियाबाद बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ एक संदिग्ध गिरफ्तार
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...