नैनीताल।
सोमवार तड़के यहां फांसी गधेरा क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी दो बाइकों और स्कूटी में अचानक आग लग गई थी. बाइकों और स्कूटी में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना तल्लीताल पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक चार दुपहिया वाहन जलकर खाक हो गए थे. यदि फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते आग पर काबू नहीं पाती तो आग और फैल सकती थी, जिससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी. क्योंकि वहां पर 10 गाड़ियों और खड़ी थी। एसएसओ चंदन आर्य ने बताया कि आग लगने की घटना का अभी तक पता नहीं लगा है. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।