देहरादून/टिहरी:

घनसाली में देर रात से मूसलाधार बारिश के कारण बालगंगा तहसील के अंतर्गत पड़ने वाला छतियारा नाला उफान से बालगंगा तहसील के शहीद विनोद पाल सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कालेज केपार्स में कक्षा 10 वीं छात्र सुबह स्कूल जाते वक्तअचानक से पैर फिसल कर गदेरे में बह गई। वहाँ खड़े ग्रामीणों ने किसी तरह छात्रा को बचाया।
कशिश पुत्री मनोज लाल हर रोज की तरह अपने विद्यालय जा रही थी वहीं देर रात्रि से हो रही जोरदार बारिश से छतियारा गदेरा ऊफान पर होने से छात्रों के परिजन भी गदेरा पार कराने के लिए बच्चों के साथ थे जबकि कशिश का हाथ पकड़ के गदेरा पार कराने के लिए उसकी मां विनीता देवी भी साथ थी। पानी का बहाव काफी तेज होने से कशिश का हाथ छूट गया और कशिश 30 मीटर दूर तक बह गई गनीमत यह रही कि छात्रा को गांव के कुछ लोगों द्वारा नाले के तेज बहाव में कूदकर बचाया गया नाले में बहने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों की मदद से बिल्लेश्वर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां छात्रा का उपचार जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here