CM Pushkar Singh Dhami के उत्तराखण्ड  को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन – 2025 को मिलने लगी है कामयावी, पुलिस की सख्ती के बाद अब तस्कर होने लगे सलाखों के पीछे ।

CM Pushkar singh Dhami, Drug free uttarakhand mission-2025, Police started work, many drug paddlers are behind the bars these days.

बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस समेत विभिन्न मामलों में पांच हजार का इनामी आरोपी को कोतवाली पुलिस ने टीम ने ताकुला रोड पौड़ीधार के निकट तपस्या होटल के समीप से आज  गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश कर जिला न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया है।

बता दे कि पकड़ा गया अभियुक्त स्मैक की तस्करी में कई समय से सक्रिय है जिसके विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में पूर्व से भी 04 NDPS Act के अभियोग पंजीकृत हैं।

 CM Pushkar Singh Dhami के उत्तराखण्ड  को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन – 2025 को मिलने लगी है कामयावी, पुलिस की सख्ती के बाद अब तस्कर होने लगे सलाखों के पीछे ।

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के क्रम में जनपद बागेश्वर को नशा मुक्त व अपराध मुक्त बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चन्द्रशेखर घोडके के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमित रुप से कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली बागेश्वर में पंजीकृत धारा 8/21 NDPS Act के अभियुक्त सुरेश सिंह उर्फ सूर्या पुत्र आन सिंह निवासी ग्राम द्वारसौं थाना व जनपद बागेश्वर जो फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा काफी प्रयास किये गये थे। जिसके गिरफ्तार ना हो पाने के कारण माननीय न्यायालय से अभियुक्त के विरुद्ध NBW जारी किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए  इनाम की घोषणा की गयी थी। टीम ने ताकुला रोड पौड़ीधार के निकट तपस्या होटल के समीप से आज आरोपी को गिरफ्तार किया।

चन्द्रशेखर घोडके,पुलिस अधीक्षक, वागेश्वर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here