रडांग बैंड के पास श्री बद्रीनाथ से लामबगड़ जा रही एक पिकअप गाड़ी न0 UA07S 1275 नीचे गिर गयी थी जिसमे 02 लोग घायल हुए है । पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घायलों 1- चंदू पुत्र मोहन निवासी जोशीमठ उम्र 18 वर्ष, 2- राजू हाल निवासी लामबगड़ उम्र 19 वर्ष (नेपाली) को स्वामी विवेकानन्द चिकित्सालय श्री बद्रीनाथ में भर्ती कराया गया है । घायलों की स्थिति ठीक है ।
श्री बद्रीनाथ से लामबगड़ जा रही पिकअप गाड़ी नीचे गिरी
EDITOR PICKS
चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने...
Web Editor - 0
**जनपद-चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने किया शव बरामद।*सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक श्री देवीदत्त बर्थवाल...