ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में दो लड़कियों के ग्रुप में जमकर घमासान हो रहा है,बीच चौराहे पर लड़कियों के बीच जमकर मारपीट होती रही कई लोग बीच बचाव करने भी पहुंचे,लेकिन बालिकाओं के तेवरों के बीच किसी की न चली,सिर्फ लात घूँसे और जुबान चली। यह वीडियो ऋषिकेश के चंद्रभागा चौक का बताया जा रहा है जो कि ऋषिकेश मे खूब सुर्खियां बटोर रहा है।लड़कियां एक दूसरे के बाल नोंच ने के साथ साथ चपल्लो की बरसात भी कर रही हैं।