जोशीमठ
बद्रीनाथ धाम के मुख्य पड़ाव जोशीमठ नरसिंह मंदिर शिवालय के मठ आंगन में भव्य होलिका झंडी स्थापित की गई पंडित प्रेम कोठियाल ने विधिवत पूजा अर्चना करके झंडी को स्थापित किया इससे पहले गांव के युवक और देव पूजाई समिति नरसिंह मंदिर के सदस्यों के द्वारा जंगल से शुद्ध पेड़ की टेहनी लाई गई जिसकी पूजा अर्चना की गई उसके बाद उस पर रंग-बिरंगे रंगीन देव तुल्य कपड़े बांधकर भव्य झंडी को सजाया गया नरसिंह मंदिर बाजार से सभी लोगों ने झंडी के दर्शन किए इस अवसर पर नरसिंह मंदिर वार्ड के सभासद गौरव नम्बुरी , विजय डिमरी, सरजीत सिंह राणा, अनिल नम्बुरी, देवेंद्र बल्लभ सकलानी, सूरज नम्बुरी आदि झंडी स्थापित करने में मौजूद रहे इस दौरान सभी ने होली के सुंदर गीत भी गाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here