चमोली
जिले में शनिवार को कोरोना के 30 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकर 1777 हो गई है। हालांकि इसमें से 1563 लोगों संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके है और 214 एक्टिव केस है। शनिवार को जिले में नारायणबगड से 5 तथा कर्णप्रयाग, जोशीमठ, घाट व देवाल से 4-4 नए केस मिले। इसके अलावा काण्डई से 3, थराली से 2 व पोखरी से 2 तथा छिनका व गोपेश्वर से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के इलाज में जुटी है।