नगर क्षेत्र जोशीमठ मैं महृषि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर बाल्मीकि समाज के लोगो द्वारा महृषि बाल्मीकि मंदिर मैं महिलाओ द्वारा भजन कीर्तन हवन आदि कर भगवान बाल्मीकि जी की पूजा अर्चना की गई। जिसमे बाल्मीकि समाज के सभी व्यक्ति उपस्थित थे। इस वर्ष देश मे चल रहे वैश्विक महामारी COVID 19 कोरोना के चलते बाल्मीकि जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति शोभा यात्रा को नही निकाली जाएगी। यह निर्णय बाल्मीकि समाज की बैठक मे लिया गया। सभी ने भगवान बाल्मीकि जी से यही प्रार्थना की गई कि इस महामारी को इस देश और दुनिया से जल्द खत्म करें। इस अवसर पर श्री बिशन, श्री अनिल कुमार, श्री बबलू, श्री कश्मीरी, श्री सुरेश कुमार, श्री किशन, श्री झाड़िया आदि मौजूद रहे।
जोशीमठ में धूमधाम से मनाई गई बाल्मीकि जयंती
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...