बद्रीनाथ धाम में जिला सहकारी बैंक शाखा का शुक्रवार को शुभांरभ हुआ। शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं नाबार्ड के चेयरमैन ड0 जीआर चिंताला तथा मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड ज्ञानेंद्रमणि ने बदरीनाथ धाम में चमोली जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) की बैंक शाखा का उद्घाटन किया। इस दौरान बैंक की ओर से बद्रीनाथ में आयोजित ऋण मेले में दीनदयालय उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत क्षेत्र के ग्रामीणों को 80 लाख धनराशि का ऋण वितरण किया गया। जिला सहकारी बैंक शाखा बद्रीनाथ में पहले दिन ही 255 खाते खुले।

बदरीनाथ धाम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सहकारी बैंक की शाखा खुलने के अवसर पर बद्रीनाथ पहुंचे सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि बैंक से आने वाले समय में सीमा पर तैनात सैनिकों एवं दूसरी पंक्ति के रूप में रह रहे ग्राम वासियों और देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुगमता से बैंकिंग सेवा मिल पाएगी। साथ ही एटीएम वैन, एटीएम लगाकर शाखा को और भी सुदृढ़ किया जाएगा नाबार्ड बैंक के चेयरमैन डॉक्टर चिंताला जी ने कहा की सीमांत जनपद के हितों एवं विकास कार्यों के लिए नाबार्ड के द्वार खुले हैं। वहीं मुख्य प्रबंधक ज्ञानेंद्रमणि ने कहा कि सहकारी बैंकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। जिससे बैंक उपभोक्ता को बैंकिंग कार्यों में सुविधाएं मिल सके। सहकारी बैंक के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जनपद चमोली में दूरस्थ क्षेत्रों में भी बैंक खोले जा रहे हैं जिससे दूरस्थ क्षेत्र के किसानों, काश्तकारों एवं खाताधारकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। बद्रीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जुड़ने के लिए बेरोजगारों को ऋण मेलों के माध्यम से विभिन्न उद्योगांे में  रोजगार दिया जा रहा है बेरोजगारों को रोजगार से जुड़ने के लिए योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।
सहकारी बैंक जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिला सहकारी बैंक चमोली का मुनाफा 17 करोड़ और शुद्ध लाभ 8 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष है। किसानों को, स्वयं सहायता समूहों को एवं बेरोजगारों को ऋण मेलों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा हैं। ऋण मेले के माध्यम से इस अवसर पर 80 लाख रुपए का ऋण चेकों के माध्यम से काश्तकारों को एवं बेरोजगारों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम के दौरान माणा गांव के महिला समूहों से जुड़ी महिलाओं द्वारा पारम्पिरिक भोटिया नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ऑडी के जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद लंबूरी, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि किशोर सिंह पवार, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिगंबर सिंह पवार, महामंत्री नीतीश चैहान, नितिन व्यास, बलबीर सिंह बिष्ट, महाराणा के प्रधान पितांबर मोलफा, सहकारी बैंक के सचिव महाप्रबंधक रामपाल सिंह, गजपाल सिंह भरतवाण, पोखरी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाल भंडारी व राजीव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here