बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक माननीय सोहन सोलँकी जी,प्रांतीय सह संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद श्रीमान अजय जी, प्रांतीय सयोंजक बजरंगदल श्रीमान अनुज बालिया जी का आज जनपद चमोली के पीपलकोटी पहुंचने विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत करने के साथ ही भगवान गोपीनाथ व् भगवान बद्रीनाथ जी का चित्र भेट कियाl प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य अतुल शाह जी के नेतृत्व में जनपद चमोली के प्रमुख कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय संयोजक के साथ भेंट वार्ता हुई। सूक्ष्म भेंटवार्ता में श्रीमान सोहन सोलँकी जी ने कार्यकर्ताओ से कहा की भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिये उत्तराखंड के हर गांव के हर परिवार में बजरंगदल विहिप का कार्यकर्ता संगठन से जोडे जिससे संगठन का भव्य विस्तार हो हे और आने वाले हरिद्वार में कुम्भ मेले में विहिप बजरंगदल के कार्यकताओ ने बड़ चढ़ कर भाग लेना है।इस मोके पर विभाग मंत्री पवन राठौर जिला अध्य्क्ष राकेश मैठाणी जिलाउपाध्क्ष मुकेश गैरोला जिला सयोंजक विनोद राणा जिला सह सयोंजक बलवीर रावत प्रखंड सयोंजक सुरेन्द्र रावत नगर सयोंजक सोनू फरस्वान व् आदित्य शाह व् कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक माननीय सोहन सोलँकी
EDITOR PICKS
केंद्रीय बजट में नए टैक्स स्लैब का एलान होते ही खिले...
Web Editor - 0
देहरादून: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में रिकॉर्ड आठवां लगातार बजट पेश किया। इस दौरान जैसे ही उन्होंने 12 लाख रुपये तक की आमदनी...