देहरादून
पर्यटकों के लिए आज से खुलेगा दून जू
आज सुबह 9 बजे पर्यटकों के लिए खुलेंगे दून जू के गेट करीब 6 महीने बाद खुलेगा दून जू का गेट जू में कोविड-19 के नियमों का किया जाएगा पालन बिना मास्क और स्क्रीनिंग के किसी को अंदर आने की नहीं दी जाएगी इजाजत
रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन आज से सैलानियों के खुला पार्क के वार्डन आर के तिवारी ने हरी झंडी दिखा कर सैलानियों की जिप्सी सफारी को किया रवाना पार्क घूमने आये सैलानियों में है खुशी का माहौल ।