नैनीताल। करीब पंद्रह दिन से लापता अल्मोड़ा के युवक का शव आज नैनी झील में मिला। झील में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को झील से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवक बोर्ड की परीक्षा देने के बाद नैनीताल स्थित एक होटल में नौकरी कर रहा था।  मौत से पहले उसने परिजनों को सेल्फी भेज आत्महत्या का जिक्र किया। जानकारी के अनुसार आज सुबह जब नगर पालिका कर्मचारी सफाई करने ठंडी सड़क क्षेत्र में गये तो उन्हें गोल्ज्यू मंदिर के समीप झील में एक शव दिखाई दिया। शव को देख उनके होश उड़ गये। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल विपिन पंत, एसआई पूरन मर्तोलिया व भावना बिष्ट पहुंचे। पुलिस ने नाव चालकों की मदद से युवक के शव को झील से निकाला। शव देख पुलिस ने दीपक पुत्र अमर राम उम्र 18 वर्षीय निवासी ग्राम सुन्दरपानी बाराकोट, जिला अल्मोड़ा के रूप में शिनाख्त की। पुलिस ने बताया कि दीपक की 24 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने दीपक की मौत की सूचना परिजनों को दे दी। बताया जा रहा है कि उसने हाल ही में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा दी थी। उसके बाद वह नौकरी के लिए नैनीताल आया था। जहां वह एक होटल में नौकरी कर रहा था। वही लापता होने से पहले उसने अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को सेल्फी भी भेजी। और उन्हें बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। लेकिन उसकी इस बात को सभी ने मजाक में लिया। लेकिन आज सुबह जब दीपक के शव मिलने की खबर परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने सोचा नहीं था कि वह जो बातें कर रहा था वैसा ही कदम उठा लेगा। बताया जा रहा है कि दीपक तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस अल्मोड़ा से परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here