स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज थराली विधानसभा के राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविधालय तलवाड़ी में पहुंचकर रूसा के अंतर्गत 4 करोड़ की लागत से बनने वाली कॉन्फ्रेंस हॉल ,ई लाइब्रेरी,कक्षा कक्षो और कंप्यूटर लैब का शिलान्यास किया
तलवाड़ी पहुंचे मंत्री धन सिंह रावत के साथ थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ,और भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट भी मौजूद रहे ,यहां महाविद्यालय के प्राचार्य योगेंद्र सिंह ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया

मंत्री धन सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालयो के विकास के लिए 14 बातों का जिक्र किया उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को रूसा के अंतर्गत 4 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य की सौगात दी गई है इसके साथ ही तलवाड़ी में छात्रों के आंदोलन के बाद उनके द्वारा शत प्रतिशत टीचरों की नियुक्ति इस महाविद्यालय सहित अन्य महाविद्यालयों में की गई है।

महाविद्यालय में ई पुस्तकालय के साथ ही सहकारी बैंकों की मदद से एटीएम लगाने,17 से 20 नवंबर तक प्रदेश के 105 महाविद्यालयों में छात्रों के लिए निःशुल्क 4g नेटवर्क ,खेल मैदान अगले वर्ष से तलवाड़ी महाविद्यालय में भूगोल विषय शुरू करने ,निर्माण निगम की अधूरी बिल्डिंग का निर्माण शुरू करने और प्रत्येक महाविद्यालय में 4-4 रोजगार परक पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की इसके साथ ही उन्होंने राजकीय महाविद्यालयों में शौचालय ,पीने के पानी की व्यवस्था ,की जिम्मेदारी प्राचार्यो को सौंपते हुए कहा कि अगले 6 माह तक यदि किसी महाविद्यालय में ये व्यवस्थायें दुरस्त नही की जाती है तो वहां के प्राचार्यो का निलंबन किया जाएगा ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य योगेंद्र सिंह , धीरेंद्र सिंह ,थराली विधायक मुन्नी देवी शाह , जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख कविता देवी ,राकेश जोशी , दर्शन दानू ,अरुण मैठाणी, गणेश शाह, तलवाड़ी के प्रधान दीपा देवी , क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता देवी , आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here