स्थान / थराली
गिरीश चंदोला
थराली/ नगर पंचायत थराली में गांधी जयंती के अवसर पर उपजिलाधिकारी थराली किशन सिंह नेगी,नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित कर कोरोना काल मे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान किया
नगर पंचायत परिसर में व्यापार संघ,स्वास्थ्य विभाग,राजस्व विभाग ,पुलिस विभाग ,मीडियाकर्मियों और सफाईकर्मियों द्वारा कोरोना काल मे कोरोना वारियर्स की भूमिका को सराहते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी कोरोना वारियर्स को शॉल भेंट कर सम्मान पत्र देते हुए कोरोना योद्धाओं के कार्यो की सराहना की
जिसके बाद नगर पंचायत के कार्यलय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया
इस दौरान यहां मौजूद अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों ने गांधी जयंती पर अपने घर और आसपास स्वच्छता बनाये रखना का भी संकल्प लिया
व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप रावत ने भी कोरोना काल मे कोरोना योद्धाओं की भूमिका को सराहते हुए कहा कि कोरोना योद्धा पूरे मनोयोग से विषम परिस्थितियों में भी अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा में ततपर रहे और ऐसे कोरोना वारियर्स का हर मंच से सम्मान बहुत जरूरी है
तो वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती ने नगर वासियों को गांधी जयंती पर स्वच्छता का संकल्प लेने की अपील करते हुए कहा कि सभी गांधी जी के आदर्शों पर चलें और उनके स्वच्छता संकल्प को अपनाते हुए अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छंद बनाये जिससे हमारा पर्यावरण भी मजबूत हो सके इस मौके पर पुलिस विभाग से प्रेणा चौधरी , भरत टोलिया , डॉ ऐश्वर्या रेवाड़ी, चीफ फार्मेसिस्ट मोहन लाल आर्य, और स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष मोहन गिरी,गिरीश चंदोला मौजूद रहे