स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली/ 3 दिनों तक कोरोना संक्रमण महामारी से बचने के लिए देवाल बाजार बंद रहेगा।

दरअसल पिछले 4 दिनों पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सहजाद अली के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने देवाल बाजार क्षेत्र के व्यापारियों के साथ ही इन प्रतिष्ठानों में काम करने वाले, मजदूरों, टैक्सी चालकों एवं आम लोगों के 118 लोगों के सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेजा था जिनमें से 3लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई थी, इसके अलावा सोमवार को एक व्यापारी के मजदूर कोरोनावायरस की एनटीजीएन टेस्ट में रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। इसके बाद सोमवार की देर सांय देवाल व्यापार संघ ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए तीन दिनों तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को मंगलवार से गुरूवार तक बंद रखने का निर्णय लिया।

पहले दिन ब्लाक मुख्यालय देवाल में लगभग सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।इधर डॉ सहजाद अली ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव निकले 4 में से दो मजदूरों को कोविड़ सेंटर भराड़ीसैंण भेजा गया हैं। जबकि 2 अन्य को देवाल में ही होम आइसोलेशन में रखा गया हैं। बताया कि विकास खंड के अन्य गांवों में भी टेस्ट जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here