ऋषिकेश। प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती आर के सकलानी दुर्घटना में घायल हुए बाइक सवार भारत सिंह के लिए शुक्रवार को फरिश्ते साबित हुए। जिप्सी की टक्कर से गंभीर घायल हुए भारत को इंपेक्टर सकलानी ने घटनास्थल से 50 किमी दूर ऋषिकेश अपनी गाड़ी से पहुचाया। शुक्रवार को अपराध गोष्ठी से चंबा से मुनि की रेती वापस लौट रहे इंस्पेक्टर सकलानी को ग्राम सांवली चंबा के पास जिप्सी यूके 07 बी पी 8422 व मोटर साइकिल संख्या यूके 07 4239 में इसी दौरान आपस में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार भारत पुत्र सिंह निवासी घनशाली बुरी तरह से घायल हो गया तथा उसके हाथ व पैरों में फ्रैक्चर हो गए । चंबा वन नरेंद्र नगर में हड्डी रोग विशेषज्ञ ना होने के कारण प्रभारी निरीक्षक उक्त घायल को 50 किलोमीटर दूर ऋषिकेश अपने सरकारी वाहन में लाए और घायल की इच्छा पर उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। घायल भारत का परिवार ढालवाला में रहता है और शाम को वह अपने बेटी के जन्मदिन मनाने के लिए घनसाली से ऋषिकेश जा रहा था।
प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती घायल भारत सिंह के लिए बने फरिश्ता
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...