ब्रह्मकपाल पर पितरो को दिया पिंडदान
बदरीनाथ धाम।
पितृ विसर्जन के अवसर बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओ ने ब्रह्मकपाल पर पिंडदान और तर्पण किया।
कोरोना महामारी के दौरान भी तीर्थयात्रियों की आस्था में कमी नहीं आयी है। देशभर से प्रतिदिन श्रद्धालुगण श्री बदरीनाथ धाम में दर्शनों को पहुंच रहे है।
गुरुवार को बदरीनाथ धाम में पितृ विसर्जन के अवसर पर
श्रद्धालुओ ने मंदिर दर्शन के साथ ही ब्रह्मकपाल में अपने पितरों को पिंडदान और तर्पण दिया।
बदरीनाथ धाम के प्रभारी अधिकारी श्री विपिन तिवारी जी ने बताया कि उत्तराखण्ड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड” द्वारा जारी की गयी ‘मानक संचालन प्रक्रिया'(SOP) का पूर्णत: पालन किया जा रहा है। बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेन्सिंग , मास्क पहनना संबंधित’ जानकारी से अवगत कराने के पश्चात् दर्शन किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ में एक दिन मे अभी अधिकत्तम 1200 यात्री ही दर्शन कर सकेंगे ।
वहीं मंदिर को निश्चित अंतराल में सेनेटाइज किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को अच्छी संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे । सुबह 11
बजे तक 400 तीर्थ यात्रियों ने भगवान के दर्शन किये।