चमोली जोशीमठ, नगर पालिका क्षेत्र के सुनील वार्ड के टीवी टावर एरिया में भालू ने बछड़े को बनाया शिकार ग्रामीणों के शोर मचाने पर भी नहीं भागा भालू भालू के आतंक से ग्रामीणों में भारी दहशत वन विभाग कर रहा है भारी लापरवाही लोगों ने भालू को भगाने की उठाई मांग सोमवार देर रात को भालू ने पालतू बछड़े को बनाया अपना निवाला टीवी टावर निवासी राकेश घिल्डियाल के बछड़े पर हमला कर दिया जिसके बाद परिवार के लोगों ने शोर मचाया लेकिन भालू ने गाय को नहीं छोड़ा, बताया जा रहा है कि टीवी टावर निवासी राकेश घिल्डियाल के बछड़े पर भालू ने घात लगाकर हमला किया घर के आस-पास दौड़ा-दौड़ा कर भालू ने बछड़े को मार गिराया जिससे लोगों में काफी दहशत बनी हुई है
चमोली जोशीमठ नगर क्षेत्र में भालू का आतंक
EDITOR PICKS
मुख्यमंत्री ने हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का भ्रमण कर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे...
Web Editor - 0
मुख्यमंत्री ने हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का भ्रमण कर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने...