उत्तराखंड में कोरोना के मामले आज बढ़कर 26094 हो गए ।आज राज्य में 658  कोरोना पॉजिटिव मामले आए ।वहीं 427 लोग ठीक होकर अपने घर भी लौट गए ।अब तक राज्य में कुल 360 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है ।और आज राज्य में कुल 8184 सक्रिय कोरोना मामले हैं ।राज्य की डबलिंग दर 23.15 दिन हो गई है ।राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 66.96 % हो गया है

चमोली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 435 मंगलवार को 6 मामले आए सामने तीन मामले गोपेश्वर जिला मुख्यालय में 3 मामले आए थराली मे, ये सभी एन्टीजन टेस्ट आए थे पाॅजिटिव , स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here