ग्राम तेफना नंदप्रयाग से दिनांक 22 अगस्त को वाहन संख्या यूके 11 टीए 5174 ऑल्टो 800 से ग्राम कोसा मलारी के लिए चले केदार सिंह रावत व उनकी पत्नी श्रीमती बेलमती देवी जिनका वाहन जुम्मा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिस सम्बन्ध में थाना जोशीमठ में गुमशुदगी पंजीकृत किया गया। मंगलवार को गुमशुदा बेलमति पत्नी केदार सिंह रावत के शव लाता के पास धोली गंगा नदी से बरामद कर लिया गया हैं मौके पर पंचायत नामा की कार्यवाही कर शव को सीएचसी जोशीमठ पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है और गुमशुदा केदार सिंह रावत की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here