चमोली में बदरीनाथ हाईवे साबित होने से किस तरीके से बीमारों की जान जोखिम में पड़ रही है। तस्वीरों में देखिए बद्रीनाथ धाम में एक मजदूर निर्माण कार्य कर रहा था अचानक उसकी तबियत खराब हो गई जिसे कुछ जगहों पर वाहन से लाया गया लेकिन जहां जहां पर सड़क मार्ग बाधित था वहां से कंधों में लादकर मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया गया
पीनोला के पास बदरीनाथ हाईवे गुरुवार से बाधित है जो अभी तक नहीं खुल पाया है यहां पर एनएच कंपनी के द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा था अचानक गुरुवार को पहाड़ी से बड़े-बड़े बॉर्डर गिरकर सड़क पर आ गए जिससे सड़क मार्ग बाधित हो गया मार्ग बंद होने की वजह से एक मजदूर की जान जोखिम में पड़ गई जिसे उसके साथियों ने फिर जैसे तैसे जान जोखिम में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया
इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहाड़ों में सड़क मार्ग बाधित होने से किस तरीके से आम आदमी परेशान हैं जोशीमठ क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान हैं आवागमन के रास्ते बांध है बीमारों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है